Massage: तन और मन को सुकून से भरने के लिए कुछ देर की मसाज आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जानते हैं मसाज के स्टेप्स (Steps of Body massage) और इसके फायदे भी।
बॉडी को हेल्दी बनाने के साथ एक्टिव बनाना भी बेहद ज़रूरी है। इसके लिए शरीर को पौष्टिक आहार के अलावा Massage की भी आवश्यकता होती है। दिनों दिन बढ़ रहा तनाव आपके शरीर को अंदर ही अंदर कई प्रकार की दुश्चिताओं और ऐंठन से भर देता है। इसके परिणामस्वरूप आपको तेज़ सिरदर्द, कमर में ऐंठन और थकान का अनुभव होने लगता है। तन और मन को सुकून से भरने के लिए कुछ देर की मसाज आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जानते हैं मसाज के स्टेप्स (Steps of Body massage) और इसके फायदे भी।
Body massage से होने वाले फायदे
1. गहरी नींद आना
अगर आप किसी परेशानी का शिकार हैं, तो मसाज (massage) की मदद से आप खुद को रिलैक्स महसूस करने लगते हैं। शरीर में एंडोर्फिन और एनकेफेलिन जैसी हार्मोन रिलीज़ होते हैं। इससे चिंता, तनाव और बॉडी पेन कम होने लगती है। दरअसल, तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन यानि नॉरपेनेफ्रिन, एपिनेफ्रीन और कोर्टिसोल का स्तर शरीर में घटने लगता है। इससे हार्ट रेट कम होता है। साथ ही ब्ल्ड प्रेशर नियमित होता है और मसल्स रिलैक्स रहने लगते हैं। इससे शरीर में सुकून का अनुभव होता है, जिससे नींद भी गहरी आती है।
2. एकाग्रता बढ़ने लगती है
नियमित बॉडी मसाज ( body masaage) से आपका नर्सव सिस्टम स्लो होता है। इससे हार्ट रेट भी धीमा हो जाता है। जो ब्रेन को रिलैक्स करने का काम करते हैं और फोक्स को बढ़ाने में मदद करते है। स्ट्रक्चर बॉडी थैरेपीज़ के मुताबिक मसाज से शरीर में सेरोटोनिन और डापामाइन रिलीज़ होने लगते हैं। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन नियमित होने लगता है। जो आपकी ओवरऑल बॉडी को सुकून प्रदन करता है। इससे आपका ब्रेन हेल्दी होता है और एकाग्रता बढ़ने लगती है।
3. इम्यून सिस्टम होगा मज़बूत
बॉडी मसाज (body massage) से आपकी हड्डिया मज़बूत होती है। साथ ही शरीर में ब्लड फ्लो नियमित बना रहता है। ऐसे में मसाज आपकी बॉडी को हेल्दी और फिट रखने में मदद करती है। साथ ही इम्यून सिस्टम मज़बूत बना रहता है, जिसके चलते आपका शरीर आसानी से सक्रमण की पकड़ में नहीं आता है।
4. मसक्युलर पेन से मिलेगी राहत
आमतौर पर ज्यादा दौड़भाग से मांसपेशियों में खि्ांचाव का खतरा बना रहता है। इससे राहत पाने के लिए बॉडी मसाज (body massage) एक बेहतरीन उपाय है। मांसपेशियों में दर्द रिसेप्टर्स की सक्रियता कम होने लगती है। इसके अलावा शरीर में इंफलामेशन को भी दूर करने में सहायक साबित होता है। वे लोग जो क्रानिक बैक पेन के शिकार है। उन्हें भी राहत मिलती है।
5. पाचनतंत्र को करें तंदरूस्त
अगर आप एसिडिटी और गैस की समस्या से परेशान रहती है, तो लोअर बॉडी मसाज आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। इससे बॉडी में पाचन रस तीव्र गति से कार्य करने लगते हैं। इसके अलावा खाना आसानी से डाइजेसट होने लगता है, जिससे शरीर तंदरूस्त और एक्टिव बना रहता है।
बॉडी मसाज के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
1. गर्दन और कंधों से करें आरंभ
पेट के बल बैड पर लेटने के बाद बॉडी मसाज (body massage) को कंधों से आरंभ करें। इसके बाद गर्दन को धीरे धीरे हल्के हाथों से मसाज दें। इससे सर्वाइकल पेन से ग्रस्त लोगों को राहत प्राप्त होती है। साथ ही बॉडी स्टिफनेस दूर होने लगती है।
2. पैरों को हल्के हाथों से दबाएं
दोनों हाथों की उंगलियों से पैरों के तलवों को प्रेस करें। इससे पैरों का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ने लगता है। इसके अलावा पैरों और काफ मसल्स में होने वाले क्रैंपस से भी राहत मिल जाती है। पैरों की उंगलियों को भी अलग अलग करके प्रेस करें।
3. लोअर बैस से उपर की ओर मसाज करें
लोअर बैक में होने वाली ऐंठन को दूर करने के लिए नीचे से उपर की ओर मसाज करें। इससे मांसपेशियों में होने वाले दर्द से राहत मिलने लगती है। साथ ही रीढ़ की हड्डी को भी मज़बूती मिल जाती है।
4. हाथों और बाजूओं को दबाएं
पीठ के बाद बाजूओं की मसाज भी बेहद ज़रूरी है। इसके लिए बाजू से लेकर कलाई तक पूरी तरह से ऑयलिंग करें। इसके अलावा हर उंगली को अलग अलग मसाज दें। इससे मसल्स पेन से मुक्ति मिलने लगती है। साथ ही अपनी आर्म्स पर जमा कैलोरीज़ भी बर्न होने लगती हैं।
5. आखिर मे हेड मसाज करें
उंगलियों की मदद से हेड मसाज करने से आपको सुकून की प्राप्ति होती है। इससे माइंड रिलैक्स होने लगता है। स्कैल्प मसाज के अलावा कानों को भी मसलें। इससे ब्लड फ्लो बढ़ने लगता है। इससे आपको सभी चिंताओं से मुक्ति मिल जाती है।
मसाज क्यों करवाती है?
बॉडी को हेल्दी बनाने के साथ एक्टिव बनाना भी बेहद ज़रूरी है। इसके लिए शरीर को पौष्टिक आहार के अलावा Massage की भी आवश्यकता होती है। दिनों दिन बढ़ रहा तनाव आपके शरीर को अंदर ही अंदर कई प्रकार की दुश्चिताओं और ऐंठन से भर देता है। इसके परिणामस्वरूप आपको तेज़ सिरदर्द, कमर में ऐंठन और थकान का अनुभव होने लगता है। तन और मन को सुकून से भरने के लिए कुछ देर की मसाज आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जानते हैं मसाज के स्टेप्स (Steps of Body massage) और इसके फायदे भी।
बॉडी मसाज के फायदे
1. गहरी नींद आना
2. एकाग्रता बढ़ने लगती
3. इम्यून सिस्टम होगा मज़बूत
4. मसक्युलर पेन से मिलेगी राहत
5. पाचनतंत्र को करें तंदरूस्त
मसाज करने से शरीर में क्या होता है?
बॉडी को हेल्दी बनाने के साथ एक्टिव बनाना भी बेहद ज़रूरी है। इसके लिए शरीर को पौष्टिक आहार के अलावा Massage की भी आवश्यकता होती है। दिनों दिन बढ़ रहा तनाव आपके शरीर को अंदर ही अंदर कई प्रकार की दुश्चिताओं और ऐंठन से भर देता है। इसके परिणामस्वरूप आपको तेज़ सिरदर्द, कमर में ऐंठन और थकान का अनुभव होने लगता है। तन और मन को सुकून से भरने के लिए कुछ देर की मसाज आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। जानते हैं मसाज के स्टेप्स (Steps of Body massage) और इसके फायदे भी।