supplement: जिम से पहले शरीर को एनर्जी और मसल्स को मजबूत देने के लिए लोग प्री-वर्कआउट supplement का सेवन करते हैं, जानें इसके फायदे और नुकसान।
नियमित रूप से व्यायाम और कसरत करने से हमारा शरीर स्वस्थ और फिट रहता है। आज कल एक्सरसाइज और बॉडी बिल्डिंग के लिए जिम में लोग घंटों तक प्रैक्टिस करते हैं। शरीर की फिटनेस को बनाये रखने के लिए लोग जिम में वर्कआउट करते हैं। जिस तरह से जिम में वर्कआउट करने से पहले प्री-वर्कआउट किया जाता है उसी तरह से आजकल प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट भी चलन में है।
लोग वर्कआउट करने से पहले प्री-वर्कआउट supplement लेते हैं जो शरीर में चुस्ती और वर्कआउट के दौरान शरीर को एनर्जी से भरपूर रखने का काम करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स (Pre-Workout Supplement) आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं? दरअसल वर्कआउट से पहले बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्री-वर्कआउट supplement का सेवन कई शोध और एक्सपर्ट्स के मुताबिक अनावश्यक और नुकसानदायक होता है। इस आर्टिकल में आइये जानते हैं प्री-वर्कआउट supplement के फायदे और नुकसान के बारे में।
क्या होता है प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट? (What Are Pre-Workout Supplement?)
प्री-वर्कआउट Supplement जिम या ग्राउंड पर वर्कआउट करने से पहले सेवन किया जाने वाला आहार है। आमतौर पर ये पाउडर के रूप में होते हैं जिन्हें पानी में मिलाने के बाद इस्तेमाल किया जाता है। सीधे शब्दों में कहें तो प्री-वर्कआउट supplement में कई तरह के पोषक तत्व, विटामिन और अमिनो एसिड के साथ कुछ मात्रा में कैफीन और शुगर का मिश्रण होता है। यह वर्कआउट से पहले शरीर की एनर्जी को बढ़ाने का काम करता है। मसल्स बनाने के लिए भी लोग इनका इस्तेमाल करते हैं। प्री-वर्कआउट supplement में मौजूद कैफीन जैसे तत्व आपके शरीर को वर्कआउट के दौरान उर्जा देने का काम करते हैं। प्री-वर्कआउट आहार में कुछ ऐसे तत्व भी मौजूद होते हैं जो वर्कआउट के दौरान मांसपेशियों के निर्माण और वर्कआउट के बाद मांसपेशियों के प्रोटीन संश्लेषण में मदद करते हैं
प्री- वर्कआउट सप्लीमेंट लेने के फायदे (Benefits of Pre-Workout Supplement)
प्री-वर्कआउट supplement लेने के कई फायदे बताये जाते हैं। वर्कआउट के दौरान शरीर की उर्जा को बढ़ाने और मांसपेशियों को बेहतर करने के लिए ज्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। प्री-वर्कआउट supplement का सेवन करने से होने वाले प्रमुख फायदे इस प्रकार से हैं।
मांसपेशियों के लिए फायदेमंद
प्री-वर्कआउट supplement का इस्तेमाल ज्यादातर लोग मसल्स बनाने के लिए करते हैं। इन supplement में अमीनो एसिड प्रचुर मात्रा में होता है जो मांसपेशियों के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके अलावा प्री-वर्कआउट supplement में ब्रांकेड-चेन एमिनो एसिड की सांद्रता होती है। ये अमीनो एसिड मांसपेशियों के प्रोटीन संश्लेषण में जाते हैं। प्री-वर्कआउट supplement में BCCA और साइट्रलाइन भी मौजूद होता है, ये मांसपेशियों में खून का सर्कुलेशन बढ़ाने का काम करते हैं।
शरीर की ताकत बढ़ाने में उपयोगी
प्री-वर्कआउट supplement शरीर की ताकत को बढ़ाने का काम करते हैं। इसका सेवन करने के बाद वर्कआउट ज्यादा देर तक किया जा सकता है। इसके अलावा ये प्री-वर्कआउट supplement आपके मेटाबॉलिज्म को भी मजबूत करने का काम करते हैं। प्री-वर्कआउट supplement में क्रिएटिन पाया जाता है। क्रिएटिन ताकत और मांसपेशियों और सहनशक्ति को बढ़ाता है। इसके अलावा प्री-वर्कआउट supplement में नाइट्रेट भी मौजूद होता है जो मांसपेशियों में अधिक अमीनो एसिड ले जाने का काम करता है। जिसकी वजह से आपके शरीर की एनर्जी बढ़ती है और आप बेहतर ढंग से काम कर पाते हैं।
सहनशक्ति को बढ़ाने का काम करता है
प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट आपके शरीर की सहनशक्ति को बढ़ाने का काम करता है और इसकी वजह से एक्सरसाइज के दौरान आपका शरीर थकता नहीं है। इसमें मौजूद कैफीन और बीटा-अलैनिन शरीर को थकने नहीं देते हैं। मांसपेशियों में मौजूद एसिड को कम कर ये तत्व शरीर को थकने नहीं देते हैं।
प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स के साइड इफ़ेक्ट (Pre Workout Supplement Side Effects)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप संतुलित मात्रा में प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स का सेवन करते हैं तो इसकी वजह से आपको कोई नुकसान नहीं होता है। लेकिन इसकी मात्रा में बढ़ोत्तरी आपके लिए बहुत नुकसानदायक भी हो सकती है। हालांकि प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स का सेवन करने से अच्छा प्राकृतिक आहार से सप्लीमेंट्स लेना अधिक सुरक्षित माना जाता है। प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स का सेवन करने से होने वाले प्रमुख नुकसान इस प्रकार से हैं।
कैफीन की वजह से हो सकती है दिक्कत
कैफीन का अधिक मात्रा में सेवन शरीर के लिए नुकसानदायक माना जाता है। चाय या कॉफी का सेवन करने से शरीर में बहुत कम मात्रा में कैफीन जाता है लेकिन प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स में इनकी मात्रा ज्यादा होती है जिसकी वजह से इनका अधिक सेवन बहुत नुकसानदायक माना जाता है। प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स के माध्यम से कैफीन का अत्यधिक सेवनआपकी सेहत को ये नुकसान पहुंचा सकता है।
- उल्टी या मतली की समस्या
- स्किन एलर्जी
- दिल से जुड़ी बीमारियां
आर्टिफीसियल शुगर और अल्कोहल सेहत के लिए नुकसानदायक
प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट्स में कृत्रिम मिठास और शुगर अल्कोहल की मात्रा पायी जाती है। इसका अधिक मात्रा में सेवन आंत और पेट के लिए दिक्कत खड़ा कर सकता है। शुगर अल्कोहल का सेवन करने से आपके शरीर में गैस, दर्द, सूजन और दस्त जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसके अलावा इनका सेवन पाचन तंत्र के लिए भी नुकसानदायक माना जाता है।
प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट का सेवन मुख्यतः शरीर की उर्जा बढाने और मसल्स को मजबूत बनाने के लिए किया जाता है। जिम में वर्कआउट करने से पहले तमाम लोग इसका सेवन करते हैं। हालांकि इसे लेकर हुए तमाम शोध और अध्ययन इसके फायदे की पुष्टि नहीं करते हैं। आप जिम से पहले शरीर को उर्जा देने के लिए फल और अन्य पौष्टिक गुणों से युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कर सकते हैं। प्राकृतिक रूप से लिया गया सप्लीमेंट अन्य सप्लीमेंट्स की तुलना में अधिक फायदेमंद माना जाता है। आप जिम जाने से पहले केला, कॉफी जैसी चीजों का सेवन कर सकते हैं। इनका सेवन शरीर के लिए फायदेमंद और सुरक्षित होता है। इसके अलावा अगर आप जिम से पहले प्री-वर्कआउट सप्लीमेंट लेना पसंद करते हैं तो इसमें मौजूद तत्वों की जांच के बाद प्रमाणित सप्लीमेंट ही लें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।