चेहरे पर लगाएं मसूर दाल, दही और गुलाब जल से बना फेस पैक, जानें फायदे और तरीका

ghadageakash917@gmail.com
6 Min Read
Masoor dal face pack

Masoor dal : चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप मसूर दाल, दही और गुलाब जल से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। जानें, इस फेस पैक के फायदे और बनाने का तरीका

Masoor Dal Curd and Rose Water Face Pack in Hindi: चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए हम सभी तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। कोई प्रोडक्ट्स लगाता है, तो कोई घरेलू उपायों का इस्तेमाल करता है। लेकिन आप चाहें तो मसूर दाल से भी अपने चेहरे की रंगत को सुधार सकते हैं। जी हां, मसूर दाल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होती है। आप मसूर दाल से फेस पैक बना सकते हैं। आप मसूर दाल में दही और गुलाब जल मिक्स करके फेस पैक बना सकते हैं। अगर आप इस फेस पैक को अप्लाई करेंगे, तो इससे झुर्रियों और फाइन लाइंस से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, चेहरे की रंगत भी साफ होगी और स्किन ग्लोइंग बनेगी।

मसूर दाल, दही और गुलाब जल फेस पैक लगाने के फायदे : Benefits of masoor dal, curd and rose water face pack

1. मसूर दाल रंगत में सुधार करे : masoor dal improve skin glowing

मसूर दाल फेस पैक लगाने से आपके चेहरे की रंगत में काफी सुधार नजर आने लगेगा। अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या डार्क स्पॉट्स हैं, तो आपके लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस फेस पैक को लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। साथ ही, चेहरे की त्वचा का रंग भी साफ होने लगता है। इस फेस पैक को लगाने से चेहरे का ग्लो और निखार भी बढ़ता है। चेहरे पर ग्लो लाने के लिए आप सप्ताह में एक बार मसूर दाल से बने इस फेस पैक को ट्राई कर सकते हैं।

2. चेहरे की गहराई से सफाई करे

दिनभर प्रदूषण और धूप में रहने की वजह से हमारे चेहरे पर धूल-मिट्टी के कण चिपक जाते हैं। ऐसे में चेहरे की गहराई से सफाई करने के लिए आप मसूर दाल, दही और गुलाब जल से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। आप रोज रात को इस फेस पैक को लगाकर अपने चेहरे की क्लींजिंग कर सकते हैं। इससे चेहरे पर जमा सारी धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कण आसानी से निकल जाते हैं। आप चाहें तो सुबह के समय भी इस फेस पैक को लगाकर चेहरे की सफाई कर सकते हैं।

3. टैनिंग से छुटकारा दिलाए

लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से चेहरे पर टैनिंग होने लगती है। इसकी वजह से चेहरे का रंग काला पड़ने लगता है। ऐसे में सन टैन को हटाने के लिए आप मसूर दाल, दही और गुलाब जल फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। इस फेस पैक को लगाने से टैनिंग दूर होती है और त्वचा का रंग साफ होता है। धूप में जाने से पहले या धूप से आने के बाद आप इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दी और गर्मी, दोनों मौसमों में टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है।

4. झुर्रियों को कम करे

अगर कम उम्र में ही आपके चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगे हैं, तो भी आप इस फेस पैक को लगा सकते हैं। मसूर दाल फेस पैक त्वचा के रोमछिद्रों को कम करता है। साथ ही, डेड स्किन सेल्स को भी रिमूव करने में मदद करता है। इस फेस पैक को लगाने से एक्स्ट्रा ऑयल का उत्पादन भी कम होता है। इससे मुंहासों या एक्ने से बचाव होता है। साथ ही, झुर्रियां और फाइन लाइंस भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं। अगर आप सप्ताह में एक बार इस फेस पैक को लगाएंगे, तो एंटी एजिंग से बचा जा सकता है।

मसूर दाल, दही और गुलाब जल फेस पैक बनाने का तरीका

  • इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले लाल मसूर की दाल को रातभर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।सुबह इस दाल को बारीक पीस लें।
  • अब इसमें दही और गुलाब जल मिक्स करें।इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • 10-15 मिनट के बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें।
  • अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस फेस पैक को सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं।

आप भी अपने चेहरे की त्वचा की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मसूर दाल, दही और गुलाब जल से बना फेस पैक अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन अगर आपको मसूर दाल से एलर्जी है, तो इस फेस पैक को लगाने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। आप चाहें तो इस फेस पैक को लगाने से पहले एक पैच टेस्ट भी कर सकते हैं।

Share This Article
krushnali.com हिन्दी provides health and fitness tips in Hindi, Pregnancy, Parenting, Diseases, Home Remedies, स्वास्थ से संबंधित ख़बरें and articles in Hindi.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *