Acne and pimples home remedies: पहली बार जब मेरी स्किन पर pimple हुआ तो मैंने खुद को कमरे में बंद कर लिया था पर ये तरीका हर बार के लिए सही नहीं है इसलिए pimple की समस्या को दूर करने के लिए मैंने कुछ घरेलू उपाय अपनाना शुरू किया जिसे मैं आज आपके साथ शेयर करने जा रही हूं। लेकिन एक बात यहां बता देना जरूरी है कि ये सारे नुस्खे मेरे द्वारा ट्राई किए गए हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि हर किसी की स्किन पर वही रिजल्ट नजर आएं। संभव है कि आपको एक दिन के बजाय कुछ दिन के प्रयोग से रिजल्ट मिले या न ही मिले। इसके अलावा अगर आपको किसी खास चीज से एलर्जी है, तो पहले हाथ के छोटे से हिस्से में नुस्खे को लगाकर पैच टेस्ट जरूर कर लें और किसी एक्सपर्ट से राय ले लें।
पिंपल से छुटकारा दिला सकता है लौंग का पेस्ट (Cloves for Pimples in hindi)
हम सब जानते हैं लौंग का इस्तेमाल कई तरह की स्किन प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किया जाता है। जब मैंने हल्दी का इस्तेमाल किया और एक ही रात में पिंंपल (pimple in hindi) गायब हो गया तो मुझे लगा और भी मसालों के साथ मुझे एक्सपेरिमेंट करना चाहिए जिसके बाद मैंने गरम तासीर के अन्य मसाले इस्तेमाल करने शुरू किए जिसमें लौंग भी शामिल थी।
इस्तेमाल कैसे करें?
- आप लौंग को पीसकर बारीक पाउडर बना लें।अब आपको लौंग में गुनगुना पानी मिलाकर चेहरे पर लगाना है।
- ठीक पिंंपल वाली जगह पर पेस्ट लगाकर छोड़ दें, सुबह तक पिंपल गायब हो जाएगा।
हल्दी हो सकती है पिंपल हटाने में मददगार (Haldi use for pimple in hindi)
pimple हटाने का ये मेरा सबसे पसंदीदा तरीका है, हम पिंंपल हटाने के लिए फैंसी तरीकों के पीछे भागते हैं पर आपको बता दूं कि ये सबसे आसान और क्विक तरीका है जिससे आप एक ही रात में पिंंपल में छुटकारा पा सकते हैं और वो है पिंंपल हटाने के लिए हल्दी का इस्तेमाल। हल्दी को स्किन केयर के लिए इतना इस्तेमाल किया जाता है कि हम उसे अब खास मसाले के तौर पर स्वीकार नहीं करना चाहते पर पिंंपल से छुटकारा पाने के लिए हल्दी ही काफी है, एंटी-बैक्टीरियल गुण के साथ हल्दी की तासीर गरम होती है जिससे पिंंपल में मौजूद सारा पस निकलकर बाहर आ जाता है।
इस्तेमाल कैसे करें?
- सबसे पहले चुटकी भर हल्दी को एक बाउल में निकालें। उसमें गरम पानी की दो से तीन बूंदें मिलाकर पेस्ट बना लें।
- अब हल्के गुनगुने पेस्ट को पिंपल पर लगाकर छोड़ दें।
- सुबह तक हल्दी की तासीर से पिंपल में मौजूद पस निकल जाएगा और दाग भी नहीं पड़ेगा।
नीम हो सकती है पिंपल हटाने में मददगार (Neem use for pimple in hindi)
सदियों से नीम को स्किन हीलिंग रेमेडी के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है। नीम में विटामिन, कैल्शियम, एंटीऑक्सिडेंट, एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज अधिक होती हैं। जो इसे गर्मियों के दौरान ब्रेकआउट रोकने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाती हैं।
इतना ही नहीं, यह एक नेचुरल एंटिबैक्टीरियल है, जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने और कोलेजन की उत्पादकता बढ़ाने में मदद करता है। साथ ही आपके चेहरे पर हेल्दी ग्लो बनाए रखता है।
इस्तेमाल कैसे करें?
- इसे इस्तेमाल करने के लिए मुठ्ठी भर नीम की पत्तियां 5 कप पानी में डालकर धीमी आंच पर एक घंटे तक उबालें, इसे रात भर के लिए छोड़ दें।
- अगली सुबह पानी को छानकर इन पत्तियों का पेस्ट बना लें।
- अब इसे इफेक्टिव एरिया पर लगाएं।
- 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गुनगुने पानी से धो लें।
चंदन हो सकती है पिंपल हटाने में मददगार (Chandan use for pimple in hindi)
चंदन के पेस्ट का इस्तेमाल pimple, एक्ने, फोड़ें-फुंसियों के ट्रीटमेंट के लिए किया जा सकता है। इसमें एंटीऑक्सिडेंट अधिक होते हैं, जो रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। साथ ही चंदन अपनी हीलिंग प्रोपर्टीज के लिए जाना जाता है, जो आपको निशान, काले धब्बे, एक्जिमा से छुटकारा पाने में मदद कर सकता है।
इस तरह करें चंदन का इस्तेमाल
- आप इसका इस्तेमाल स्किन इमप्योरिटिज को दूर करने और इवन स्किन टोन पाने के लिए कर सकती है।
- इसका इस्तेमाल करने के लिए 3 बड़े चम्मच चंदन पाउडर, 1 बड़ा चम्मच दालचीनी पाउडर, आधा चम्मच मेथी पाउडर, नींबू का रस और शहद की कुछ बूंदे मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- यह एक स्टिकी पेस्ट बनना चाहिए।
- अब इसे सिर्फ पिंपल्स और एक्ने पर लगाएं और कुछ घंटे या रात भर के लिए रहने दें।बाद में सादा पानी से धो लें।
ग्रीन टी हो सकती है पिंपल हटाने में मददगार (Green tea use for pimple in hindi)
आपकी गुड मार्निंग ड्रिंक ग्रीन टी एक्ने के ट्रीटमेंट में भी सहायक है, क्योंकि इसमें पॉलीफेनोल्स होते है, जो एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी होते हैं। वैसे तो ग्रीन टी को मौखिक रुप से लिया जा सकता है या इसके एक्सट्रेक्ट को टोपिकली इस्तेमाल किया जाता है।
गई ग्रीन टी को निकालने से सेबम का प्रोडक्शन कम हो जाता है। और बदलें में इसमें मौजूद एंटीऑक्सिडेंट के कारण एक्ने कम होते हैं। निश्चित तौर पर, यह घरेलू उपचार पिंपल्स और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए सबसे अच्छे हो सकते हैं। लेकिन अगर ब्रेकआउट सीरियस है, तो डॉक्टर की सलाह ही इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है। इसे बेस्ट रिजल्ट के लिए घरेलू उपाय के साथ ट्राई किया जा सकता है। लेकिन सबसे पहले डर्मेटोलॉजिस्ट से कंसल्ट जरुर करें।
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।