Homemade Banana Facial: घर पर केले का फेशियल करें और पाएं यंग, ग्लोइंग और रिफ्रेश्ड स्किन. जानें आसान तरीका जिससे चेहरे पर आएगा नेचुरल ग्लो और एंटी-एजिंग इफेक्ट.
Homemade Banana Facial: हर कोई जवां और खूबसूरत दिखना चाहता है. लेकिन महंगे पार्लर ट्रीटमेंट और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाने के बावजूद कुछ नहीं हो रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहें हैं कुछ ऐसे ट्रिक्स जिससे आप लगेंगी बेहद ही खूबसूरत. आपकी रसोई में मौजूद केला आपकी त्वचा के लिए एक जादुई वरदान साबित हो सकता है.केले में मौजूद विटामिन और पोषक तत्व आपकी त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं जिससे आपको वो यंग और रिफ्रेश्ड लुक मिलता है.तो चलिये जानते हैं वह ट्रिक्स जो आपकाे बना देगा जवां और खूबसूरत.
सामग्री
- आधा पका हुआ केला (अच्छे से मैश किया हुआ).
एक चम्मच शहद. - एक चम्मच दही या गुलाब जल (अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो गुलाब जल का इस्तेमाल करें).
- आधा चम्मच नींबू का रस (अगर त्वचा संवेदनशील है तो इसे छोड़ दें).
और भी पढीये:–किस फल में सबसे ज्यादा विटामिन बी12 पाया जाता है? | Natural Sources of Vitamin B12
बनाने और लगाने का तरीका
- सबसे पहले एक कटोरी में मैश किया हुआ केला लें. ध्यान रखें कि उसमें कोई गांठ न रहे.
- अब इसमें शहद, दही/गुलाब जल और नींबू का रस मिलाएं.
सभी सामग्री को अच्छी तरह तब तक मिलाएं जब तक एक चिकना पेस्ट न बन जाए. - अपने चेहरे को अच्छी तरह साफ कर लें. फिर इस पेस्ट को अपनी उंगलियों या ब्रश की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
- इसे 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें. जब यह हल्का सूख जाए तो गुनगुने पानी से इसे धो लें.
- चेहरा धोने के बाद, त्वचा को हल्के हाथों से थपथपाकर सुखाएं और मॉइस्चराइजर लगा लें.
Disclaimer :प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें. krushnali.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.