जिन लोगों की ऑयली स्किन टाइप होती है उनके साथ अक्सर ओपन पोर्स की समस्या देखने को मिलती है। इसके कारण उनकी त्वचा एक्सट्रा ऑयल रिलीज करती है और एक्ने की समस्या भी होने लगती है। इसलिए इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे फेस पैक्स (Face Packs for Open Pores) के बारे में जिनसे ओपन पोर्स की समस्या भी कम होगी और त्वचा हेल्दी भी रहेगी।
Face Masks for Open Pores: ओपन पोर्स की समस्या ज्यादातर ऑयली स्किन के लोगों को होती है। आपको बता दें कि पोर्स सभी की त्वचा पर होते हैं और उनसे छुटकारा नहीं पाया जा सकता। हालांकि, ऑयली स्किन में ये पोर्स काफी बड़े नजर आते हैं, जिसके कारण स्किन खुर्दुरी नजर आने लगती है।
इस वजह से कई लोगों को अपनी त्वचा को लेकर काफी असहज महसूस करते हैं। ओपन पोर्स होने के साथ एक समस्या यह भी है कि इसके कारण ऑयल ज्यादा रिलीज होता है और कील-मुंहासों की समस्या काफी बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं, तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे फेस पैक्स (Face Packs for Open Pores) के बारे में, जिनसे ये ओपन पोर्स की समस्या कम हो जाएगी और आपकी त्वचा भी काफी खूबसूरत और हेल्दी नजर आएगी।
Face Packs for Open Pores
त्वचा पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं। जो त्वचा का नेचुरल ऑयल और पसीना बाहर निकलने में मदद करते हैं। लेकिन जब ये बारीक पोर्स बड़े और गड्ढे जैसे नजर आने लगते हैं तो चेहरे की सुंदरता खऱाब हो जाती है। ये पोर्स काफी ज्यादी मात्रा में खुल जाते हैं। जिससे एक्ने और मुंहासों की समस्या बढ़ जाती है। ऑयली स्किन वाले ओपन पोर्स की समस्या के कुछ ज्यादा ही परेशान रहते हैं। ऐसे में उन्हें चेहरे पर ये चार तरह के फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे ओपन पोर्स को छोटा करने में मदद मिलती है।
Face pack का सबसे पहला तरीका है नींबू
बहुत जल्दी दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप दो तरह से नींबू का उपयोग करें। पहला तरीका है कि आप हर दिन कम से कम दो गिलास नींबू पानी जरूर पिएं।
दूसरा तरीका है कि आप नींबू और शहद का मिश्रण बनाकर हर दिन सिर्फ 5 मिनट की मसाज करें। ये दोनों तरीके एक ही समय में अपनाने पर आपकी त्वचा दो से तीन दिन में काफी क्लीन और हाइड्रेट नजर आने लगेगी।
मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल
मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है और ऑयलीनेस कम करने में मदद करता है। इससे बंद रोम छिद्र खुल जाते हैं। वहीं गुलाब जल स्किन की सूजन कम करता है और इसे ग्लोइंग बनाता है। इस फेस पेक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा गुलाब जल डालकर एक पेस्ट तैयर करें और इसे 10-15 मिनट तक स्किन पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
नीम की पत्तियां
वैसे तो नीम की पत्तियों का उपयोग कील-मुहासे और घमौरियां दूर करने के लिए किया जाता है। लेकिन नीम की पत्तियों का पेस्ट आपकी स्किन को टाइट और जवां बनाने में भी बहुत प्रभावी है।
आप एक मुट्ठी नीम की ताजी पत्तियां लेकर इन्हें धो लें। इसके बाद इन्हें पीसने के लिए मिक्सी में डाल दें। साथ में ये चीजें भी डालें
1 चम्मच दही
1 चम्मच ऐलोवेरा जेल
1 चम्मच शहद
इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। तैयार पेस्ट को फेस पैक की तरह चेहरे और गर्दन पर लगाएं। गर्मी के मौसम में इस फेस पैक का उपयोग स्किन पोर्स के साथ ही कई और समस्याओं से भी बचाएगा।
हल्दी और गुलाब जल
हल्दी सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। ये त्वचा पर एंटी बैक्टीरियल की तरह से काम करती है। इसका फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दो चम्मच हल्दी और एक चम्मच गुलाब जल डालें। दोनों को अच्छी तरह से मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरे अच्छी तरीके से पानी से साफ कर लें। इस फेसपैक को अच्छी तरीके से सप्ताह में दो से तीन बार लगाएं।
टमाटर का फेस पैक
टमाटर में लाइकोपिन और एस्ट्रजिंट प्रोपर्टीज होती हैं, जो रोमछिद्र को सिकोड़कर अतिरिक्त ऑयल के उत्पादन को रोकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक पका हुआ टमाटर का गूदा लें और इसे सीधे अपने चेहरे पर 15-20 मिनट लगाकर रखें। फिर गुनगुने पानी से धो लें।
सौंफ करती है कमाल का असर
ओपन पोर्स की समस्या दूर करने के लिए सौंफ का फेस पैक एक शानदार विकल्प है। आप इस फेस पैक को चुटकियों में तैयार करके त्वचा में निखार ला सकती हैं और स्किन को टाइट बना सकती हैं। फेस पैक बनाने के लिए ये तरीका अपनाएं।
2 चम्मच सौंफ के बीज
1 चम्मच चिरौंजी
2 चम्मच गुलाबजल
1 चम्मच दही या ऐलोवारा जेल
सबको एक साथ मिक्सी के छोटे जार में डालकर पीस लें। तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सिर्फ 20 मिनट में आपका चेहरा खिल उठेगा।
शहद और नींबू का फेस पैक
शहद में एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज होती हैं। साथ ही, ये स्किन की नमी भी बनाए रखता है। वहीं नींबू पोर्स को टाइट करता है और चेहरे की रंगत निखारता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच शहद में एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इसे 10-15 मिनट पर अपने चेहरे पर लगाएं फिर गुनगुने पानी से धो लें।
ओटमील और दही का फेस पैक
ओटमील चेहरे को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन को निकालने में मदद करता है। वहीं, दही में मौजूद लैक्टिक एसिड पोर्स को टाइट करके स्किन को सॉफ्ट बनाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए दो चम्मच ओट्स में एक चम्मच दही मिलकर पेस्ट बनाएं। अब चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए छोड़ लें। इसके बाद इसे गुनगुने पानी से धो लें।