open pores on face: ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। ऑयली स्किन वालों में यह समस्या अधिक देखने को मिलती है। चलिए जानते हैं ओपन पोर्स के कारण-
open pores on face causes: हम सभी को त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है चेहरे पर गड्ढे या ओपन पोर्स (Open pores)। ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। लेकिन चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों होते हैं? ओपन पोर्स से कैसे बचा जा सकता है?
क्या होते हैं ओपन पोर्स (Open pores on face)
हमारी त्वचा पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं, ये पोर्स त्वचा के नैचुरल ऑयल और पसीने को बाहर निकालते हैं। इन रोमछिद्रों से हमारी त्वचा सांस लेती है। हर रोमछिद्र में एक बाल कूप होता है। साथ ही प्रत्येक छिद्र में तेल ग्रंथियां भी होती हैं, जो सीबम का उत्पादन करती हैं। जब ये पोर्स बड़े हो जाते हैं, तो इसे ओपन पोर्स कहा जाता है। इससे स्किन डल और ड्राय बन जाती है। साथ की त्वचा की खूबसूरती भी कम हो जाती है।
ओपन पोर्स होने के कारण (open pores on face causes)

1. अनुवांशिक
चेहरे पर ओपन पोर्स या खुले रोमछिद्र (open pores) होने का सबसे बड़ा कारण अनुवांशिक होता है। रोमछिद्र का बड़ा या छोटा होना भी अनुवांशिक ही होता है। अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हैं, तो यह समस्या आपके बच्चे में भी हो सकती है। साथ ही अगर खुले रोमछिद्रों की समस्या आपके माता-पिता को है, तो यह आपको भी हो सकती है।
2. सीबम का अधिक उत्पादन
चेहरे के रोम छिद्रों या पोर्स से सीबम त्वचा की बाहरी सतह तक पहुंचता है। सीबम स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन जब जरूरत से ज्यादा सीबम का उत्पादन होने लगता है, तो यह चेहरे पर ओपन पोर्स का कारण बनता है। यानी अधिक सीबम बनने से रोम छिद्र बड़े जाते हैं।
3. ऑयली स्किन
जिन लोगों की स्किन ऑयली या तैलीय होती है, उनमें ओपन पोर्स की समस्या अधिक देखने को मिलती है। दरअसल, ऑयली स्किन वाले के चेहरे पर सीबम का उत्पादन अधिक होता है। ऑयली स्किन रोमछिद्रों के आकार को बढ़ाती है।
4. मुहांसे
मुहांसे भी ओपन पोर्स का कारण बन सकते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर एक्ने, मुहांसे या पिंपल्स होते हैं, उनमें अधिक मामलों में ओपन पोर्स देखने को मिलते हैं। मुहांसे रोमछिद्रों को बड़ा बना देते हैं।
5. रोजेशिया यानी लाल चेहरा
जो 30 साल से अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। रोजेशिया में नाक, गाल, ठुड्डी और माथा लाल नजर आता है। यह स्थिति आपके आंखों में जलन और दर्द भी पैदा कर सकता है। रोजेशिया होने पर चेहरे पर रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं। यह स्थिति चेहरे को काफी खराब कर सकती है।
6. बार-बार चेहरा धोना
त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए दिन में दो बार चेहरा धोना सही रहता है। लेकिन अगर आप इससे अधिक बार चेहरा धोते हैं, तो यह ओपन पोर्स का कारण बन सकता है। यानी बार-बार चेहरा धोने से रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं।
7. लंबे समय तक धूप में रहना
सर्दियों में कई लोग सिर्फ धूप में बैठना ही पसंद करते हैं। लेकिन धूप त्वचा की कई समस्याओं का कारण बन सकता है। लंबे समय तक धूप में रहने से चेहरे के पोर्स बड़े हो सकते हैं। धूप में रहने से आपको ओपन पोर्स की समस्या हो सकती है। धूप में बैठना भी नुकसानदायक हो सकता है।
Disclaimer :प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें. krushnali.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
FAQ
चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों आते हैं?
सीबम का अधिक उत्पादन
चेहरे के रोम छिद्रों या पोर्स से सीबम त्वचा की बाहरी सतह तक पहुंचता है। सीबम स्किन में नमी बनाए रखने में मदद करता है। लेकिन जब जरूरत से ज्यादा सीबम का उत्पादन होने लगता है, तो यह चेहरे पर ओपन पोर्स का कारण बनता है। यानी अधिक सीबम बनने से रोम छिद्र बड़े जाते हैं।
अनुवांशिक
चेहरे पर ओपन पोर्स या खुले रोमछिद्र (open pores) होने का सबसे बड़ा कारण अनुवांशिक होता है। रोमछिद्र का बड़ा या छोटा होना भी अनुवांशिक ही होता है। अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हैं, तो यह समस्या आपके बच्चे में भी हो सकती है। साथ ही अगर खुले रोमछिद्रों की समस्या आपके माता-पिता को है, तो यह आपको भी हो सकती है।
क्या ओपन पोर्स मुंहासे का कारण बनते हैं?
मुहांसे भी ओपन पोर्स का कारण बन सकते हैं। जिन लोगों के चेहरे पर एक्ने, मुहांसे या पिंपल्स होते हैं, उनमें अधिक मामलों में ओपन पोर्स देखने को मिलते हैं। मुहांसे रोमछिद्रों को बड़ा बना देते हैं।
गालों पर रोमछिद्र क्यों खुलते हैं?
चेहरे पर ओपन पोर्स या खुले रोमछिद्र (open pores) होने का सबसे बड़ा कारण अनुवांशिक होता है। रोमछिद्र का बड़ा या छोटा होना भी अनुवांशिक ही होता है। अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हैं, तो यह समस्या आपके बच्चे में भी हो सकती है। साथ ही अगर खुले रोमछिद्रों की समस्या आपके माता-पिता को है, तो यह आपको भी हो सकती है।
सर्दियों में कई लोग सिर्फ धूप में बैठना ही पसंद करते हैं। लेकिन धूप त्वचा की कई समस्याओं का कारण बन सकता है। लंबे समय तक धूप में रहने से चेहरे के पोर्स बड़े हो सकते हैं। धूप में रहने से आपको ओपन पोर्स की समस्या हो सकती है। धूप में बैठना भी नुकसानदायक हो सकता है।
ओपन पोर्स कैसे दिखते हैं?
हमारी त्वचा पर छोटे-छोटे रोमछिद्र होते हैं, ये पोर्स त्वचा के नैचुरल ऑयल और पसीने को बाहर निकालते हैं। इन रोमछिद्रों से हमारी त्वचा सांस लेती है। हर रोमछिद्र में एक बाल कूप होता है। साथ ही प्रत्येक छिद्र में तेल ग्रंथियां भी होती हैं, जो सीबम का उत्पादन करती हैं। जब ये पोर्स बड़े हो जाते हैं, तो इसे ओपन पोर्स कहा जाता है। इससे स्किन डल और ड्राय बन जाती है। साथ की त्वचा की खूबसूरती भी कम हो जाती है।